
UPSSSC PET 2022 : अगर आपने भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 के लिए आवेदन किया था और परीक्षा दी थी। तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। आपको बता दें कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में धांधली करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस पर्दाफाश के बाद अब प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। पीईटी में नकल के कारण परीक्षा रद्द करने का मांग पहले से ही चल रही थी। इस पर्दाफाश के बाद अब यह मांग और तेज हो सकती है।
प्रयागराज से संचालित होता था गिरोह (Gang operated from Prayagraj) –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में धांधली करने वाला एक गिरोह प्रयागराज से संचालित होता था। इस गिरोह के द्वारा उन्नाव सहित 4 शहरों में प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में धांधली करने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि इस गिरोह का सरगना सोरांव का निवासी शिवम शर्मा उर्फ शिवम दुबे है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
पूछताछ में खुलकर सामने आया सरगना का नाम (The name of the kingpin came out in the open during the interrogation) –
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2022 में धांधली करने वाले इस गिरोह के सरगना का नाम लखनऊ की एसटीएफ टीम द्वारा उन्नाव में पकड़े गए सॉल्वर सत्यम कुमार पांडेय बेतिया, बिहार के निवासी से पूछताछ में सामने आया है। बता दें कि सॉल्वर सहित तीनों आरोपी 15 अक्टूबर को उन्नाव में पकड़े गए थे। पकड़े गए सॉल्वर सत्यम कुमार पांडेय से ही शिवम शर्मा उर्फ शिवम दुबे का नाम सामने आया है।
अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए हुई थी 80 हजार रूपये की डील (80 thousand rupees deal was done to pass the candidates) –
सॉल्वर सत्यम कुमार पांडेय से पूछताछ के दौरान कई राज सामने आए हैं। सॉल्वर सत्यम कुमार पांडेय ने बताया कि शिवम ने लखनऊ, उन्नाव, अमेठी और प्रयागराज में करीब 10 अभ्यर्थियों को पास कराने का ठेका लिया था। इस दौरान प्रत्येक अभ्यर्थी से परीक्षा पास के बदले 80 हजार रूपये की डील हुई थी। इतना ही नहीं इस दौरान अभ्यर्थियों से 30 हजार रूपये एडवांस भी लिए गए थे। वहीं पूछताछ में यह भी सामने आया कि शिवम ही सॉल्वर की व्यवस्था करवाता था। इसके लिए वह अपने किसी परिचित को सॉल्वर की व्यवस्था के लिए पैसे भी एडवांस के रूप में भेजता था। शिवम के परिचित की पहचान पटना, बिहार निवासी देवराज के रूप में बताई जा रही है। शिवम ने देवराज को सॉल्वर की व्यवस्था के लिए एडवांस के तौर पर करीब 3 लाख रूपये भी उसके अकाउंट में ट्रांसफर किए थे।
हर खबर की अपडेट सबसे पहले प्राप्त करें –
आपके काम की हर महत्वपूर्ण खबर और अपडेट उपलब्ध है हमारे इस वेबसाइट पर। चाहे हो रोजगार से जुड़ी खबर या हो योजनाओं संबंधी जानकारी हर अपडेट और हर खबर आपको मिलेगी हमारे इस वेबसाइट पर। अगर आप चाहते हैं कि जब भी हम कोई खबर प्रकाशित करें तो आपको उसका नोटिफिकेशन मिले तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट के नीचे हरे रंग की पट्टी में दिया गया है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं और हर अपडेट का नोटिफिकेशन सबसे तेज और पहले प्राप्त कर सकते हैं। हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़ने का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आपको हर खबर का नोटिफिकेशन सबसे तेज मिल जाता है और आपसे आपके काम की कोई भी महत्वपूर्ण खबर नहीं छूटती है।