SHARE MARKET : इन कंपनियों में Invest करने वाले निवेशकों की बल्ले बल्ले, दिया तगड़ा रिटर्न

Share Market : वर्तमान समय में लोगों का आकर्षण शेयर बाजार (Share Market) की तरफ काफी देखा जा रहा है। हर कोई शेयर बाजार (Share Market) में निवेश (Invest) का इच्छुक है। शेयर मार्केट (Share Market) ने अपने निवेशकों (Investors) की किस्मत बदल दी है। इसके साथ ही कई निवेशकों (Investors) को शेयर मार्केट (Share Market) में घाटे का सामना भी करना पड़ता है। हालांकि इसका कारण निवेशकों (Investors) का जिस कंपनी के शेयर (Share) खरीद रहे हैं, उसके बारे में जानकारी न रखना ही है। कई बार निवेशक (Investors) बिना उस कंपनी के बारे में जाने, बिना उसका रिटर्न हिस्ट्री चेक किए ही अपना पैसा निवेश (Invest) कर देते हैं। और इसके बाद उन्हें निराशा हाथ लगती है, उनका  पैसा डूबने लगता है। अगर आप शेयर मार्केट (Share Market) में निवेश करना चाहते हैं, तो आज हम आपको एक ऐसे कुछ शेयर (Share) के बारे में जानकारी देंगे जिसमें निवेश (Invest) करके निवेशक (Investors) अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं…
सिंथिको फोइल्स ने दिया इतना रिटर्न (Synthico foil gave so much return) –
शेयर मार्केट (Share Market) में मंदी के दौरान भी अपने निवेशकों (Investors) को बेहतरीन रिटर्न देने वाली कंपनियों में से एक सिंथिको फोइल्स (Synthico foil) भी है। सिंथिको फोइल्स (Synthico foil) ने अपने निवेशकों (Investors) को काफी मात्रा में रिटर्न दिया है। अगर इस कंपनी के शेयर (Share) की मार्केट प्राइस की बात करें तो 1 माह पहले इस कंपनी के शेयर (Share) की मार्केट प्राइस 54.15 रूपये थी। वहीं अब इस कंपनी के शेयर (Share) की मार्केट वैल्यू (खबर लिखे जाने तक) 129.20 रूपये के स्तर पर है। इस प्रकार इस कंपनी के शेयर (Share) ने इस समय अवधि में अपने निवेशकों (Investors) को 138.60 फीसदी तक का रिटर्न दिया है। 
आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी ने दिया तगड़ा रिटर्न (ICL Organic Dairy gave strong return) –
अगर शेयर बाजार (Share Market) में आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी (ICL Organic Dairy) कंपनी के शेयर (Share) की बात करें तो इस कंपनी के शेयर (Shares) ने भी अपने निवेशकों (Investors) को काफी अच्छा रिटर्न दिया है। आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी (ICL Organic Dairy) कंपनी के शेयर (Share) की 1 महीने पहले मार्केट में कीमत करीब 21.50 रूपये के स्तर पर थी। वहीं अब इस कंपनी के शेयर (Share) ने काफी तेजी से बढ़ना शुरू किया है। आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी (ICL Organic Dairy) कंपनी के शेयर (Share) की वर्तमान कीमत 44.15 रूपये है। इस तरह आईसीएल ऑर्गेनिक डेयरी (ICL Organic Dairy) कंपनी के शेयर (Share) ने अपने निवेशकों (Investors) को 1 माह के अंदर 105.35 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।
मयूर फ्लोरिंग्स का 1 माह का रिटर्न (1 month return of Mayur Floorings) –
मयूर फ्लोरिंग्स (Mayur Floorings) ने भी शेयर मार्केट (Share Market) की मंदी को पछाड़ते हुए अपने निवेशकों (Investors) को अच्छा रिटर्न देकर खुश किया है। मयूर फ्लोरिंग्स (Mayur Floorings) कंपनी के शेयर (Share) की 1 महीने मार्केट कीमत करीब 9.09 रूपये के स्तर पर थी। वहीं अब इस कंपनी के शेयर (Share) ने काफी तेजी से बढ़ना शुरू किया है। मयूर फ्लोरिंग्स (Mayur Floorings) कंपनी के शेयर (Share) की वर्तमान कीमत 18.79 रूपये है। इस तरह मयूर फ्लोरिंग्स (Mayur Floorings) कंपनी के शेयर (Share) ने अपने निवेशकों (Investors) को 1 माह के अंदर 106.71 फीसदी तक का रिटर्न दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *