दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय

आज के समय में बॉलीवुड की सबसे लोकप्रिय और सबसे अधिक वेतन लेने वाली दीपिका पादुकोण बेहतरीन अदाकारी के लिए जानी जाती हैं और ये उनके अभिनय का ही जादू है कि उन्हें कई सारे अवार्ड हासिल हुए है.

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय
Deepika padukone Biography in hindi

दीपिका पादुकोण का जन्म

दीपिका पादुकोण का जन्म 5 जनवरी 1986 को कोपेनहेगन, डेनमार्क में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश पादुकोण  और माता का नाम उज्जला पादुकोण हैं। उनके पिता जो कि प्रकाश पादुकोण एक पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीतने वाले पहले भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी भी हैं। और उनकी मां उज्जला पादुकोण एक ट्रैवल एजेंट है। दीपिका पादुकोण की एक छोटी बहन भी है जिसका नाम अनिशापादुकोण हैं। वह एक गोल्फ खिलाडी है।

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय
Deepika padukone Biography in hindi

दीपिका की शिक्षा व करियर

दीपिका की पढाई लिखाई सोफिया हाई स्कूल, बेंगलुरू में स्कूली शिक्षा की। और फिर उसके बाद की पढाई विश्वविद्यालय मे शिक्षा के लिए बेंगलुरू के माउंट कैरमल कॉलेज में स्‍नातक किया।

इसके बाद उन्होंने समाजशास्त्र में बैचलर ऑफ आर्ट्स बीए की डिग्री के लिए इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली में दाखिला हुआ था लेकिन अपने सपने व करियर को बनाने के लिए स्‍नातक की डिग्री को छोड दिया था।

कहा जाता है कि दीपिका पादुकोण बचपन से बैडमिंटन खेलने की बहुत रुचि थी और वह अपने पिता की तरह बैडमिंटन खिलाड़ी बनना चाहता थी। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों के समय कई राष्ट्रीय स्तर के चैम्पियनशिप में बैडमिंटन खेला भी था।

इसके बाद में उन्‍होने अपना फैसला बदल लिया और बैडमिंटन खिलाड़ी बनने की बजाय उन्‍होने फैशन मॉडल बनने का फैसला किया। और सफलता प्राप्‍त की।

दीपिका पादुकोण सबसे पहले 8 साल की उम्र में उन्होंने 2  विज्ञापन कर चुकी थी।

फिल्‍म की दुनिया मे कदम

दीपिका पादुकोण ने फैशन मॉडल की दुनिया में सफलता प्राप्त करने के बाद दीपिका ने फिल्‍मो व एलबमो के क्षेत्र में कदम रखा। यह उन्होंने हिमेश रेशमियां के एल्बम वीडियो आप का सुरूर में गाने का विडियो मे गीत का नाम है‘नाम है तेरा’ में प्रारंम्‍भ से किया।

सन् 2006 में दीपिका पादुकोण ने कन्नड़ फिल्म में काम करते हुए अपनी पहली फिल्म ‘ऐश्वर्या की। 

इसके बाद 2007 मे शाहरूख खान के साथ मिलकर ओम शांति ओम फिल्‍म को किया। और इसी प्रकार उन्‍होने कई फिल्‍म हॉलीवुड व बॉलीवुड की जो कि यह सुपरहिट फिल्‍म रही हैं।

दीपिका का रिलेशन व अफेयर

दीपिका पादुकोण के सबसे पहले बॉयफ्रेंड मॉडल निहार पांड्या थे दीपिका और निहार ने एक दूसरे को तीन साल तक डेट किया फिर अलग हो गए।

इसके बाद रणबीर सिंह, सिद्धार्थ माल्या, उपेन पटेल और युवराज सिंह के साथ इनका नाम जुड़ चुका है।

वैवा‍हिक जीवन

दीपिका पादुकोण ने बॉलीवुड के एक्टर रणवीर सिंह से 14 नवंबर 2018 को इटली में दोनों ने धूमधाम से शादी की।

दीपिका पादुकोण का जीवन परिचय
Deepika padukone Biography in hindi

दीपिका के रोचक तथ्‍य

  • वह पहली बॉलीवुड अभिनेत्री हैं जिन्होंने लगातार चार हिट फिल्में दीं।
  • वह फराह खान को अपनी दूसरी मां के रूप में बुलाती है।
  • उन्‍होने डावर की नृत्य अकादमी से नृत्य भी सीखी है।
  • वह सबसे ज्यादा भुगतान वाली भारतीय अभिनेत्री बन गईं।

दीपिका पादुकोण की हिट फिल्‍में-

उनकी टॉप 10 व सुपरहिट फिल्मों के नाम में हैं –

ओम शांति ओम

चेन्नै एक्सप्रेस

गोलियों की रासलीला राम-लीला

ये जवानी है दीवानी

5 फाइंडिंग फैनी

कॉकटेल

पद्मावत

बाजीराव मस्तानी

छपाक जैसी फिल्में शामिल हैं।

सम्‍मानित पुरूस्‍कार

  • सन् 2005 में किंगफिशर फैशन अवॉर्ड्स में मॉडल ऑफ़ द इयर से सम्‍मानित किया गया।
  • फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ नवोदित अभिनेत्री पुरस्कार से सम्‍मानित किया गया।
  • उन्हे ‘बेस्ट एक्ट्रेस्स अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *